Telegram Group Search
कल के चुनावी नतीजों के बाद आप सभी से निवेदन है कि कंटेंट ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे। मुस्लिम की तरह एकता में रहे। मेरे शेयर करने से क्या होगा या मैं इसकी या उसकी पोस्ट क्यों शेयर करूँ वाले mindset से बाहर आये। कोई बचाने नहीं आएगा जब इस्लामिक आतंकवाद बढ़ेगा। 🙌❤️
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
विनम्रता, वफ़ादारी और मृदुभाषी... इनका अगर आज की राजनीति में सबसे बड़ा उदाहरण है, तो वह हैं चिराग पासवान.

बेशक़ चिराग एक राजनीतिक परिवार में पैदा हुए.... सब कुछ सजा सजाया मिला... लेकिन एकाएक सब कुछ छूट भी गया... और कुछ ही समय में उन्होंने सब कुछ recover भी कर लिया.

अगर सही मायनो में देखा जाए, तो चिराग ही बिहार का भविष्य हैं.... वह बेदाग हैं... पढ़े लिखे हैं, अच्छा बोलते हैं.. सभ्य हैं.... और सबसे बड़ी बात... अब अनुभव भी प्राप्त कर चुके हैं.

उनके interviews देखिये... वो आपको हैरान कर देंगे अपनी वाक् कला, भाषा पर पकड़, और शब्दों के चयन से.
अभी अयोध्या मत जाना..
हार की समीक्षा होने दो,
कहां कमी रह गई...
घाव थोड़े भरने दो,
खुशी के आंसू बहते दिखे..
जब राम घर पर आएं थे,
500 वर्षो का वनवास भोगकर...
झोपड़े से महल में लाएं थे,
छूटा टेंट कपड़े का...
छत पर उनके तिरपाल हुई,
हिंदुओं ने पाई–पाई जोड़ी,
तब जाकर छांव हुई, #PC

अचानक ऐसा क्या हुआ...
अयोध्या की बाजी पलट गई,
यूपी में करारी हार के कारण...
सरकार बीच में लटक गई,
इटली वाली मैडम का लल्ला...
अब चुटकियां लेता हैं,
खुद एसी में रहकर कहता... #PC

गरीब आहें भरता हैं,
जिस राम की बदौलत...
तुम्हें सत्ता में आना था,
वहीं से मिली है हार तुम्हें..
बागी निकला जमाना था,
पप्पू कुछ भी बोले...
हर बात मजाक लगती हैं,
अयोध्या की हार सच में...
जहन तक चुभती हैं,
क्या हिन्दू घर में बैठा रहा..
जिस दिन वहां चुनाव हुए,
या मुस्लिम ने बढ़–चढ़कर भाग लिया... #PC

जिस दिन वहां मतदान हुए,
एक लाख वाला झूठ बोलकर...
मुस्लिम अम्मा से वोट लिए,
परिणाम चुनाव का आते ही...
पप्पू ने होठ सील दिए,
हमें तो पहले ही पता था...
मुस्लिम किसी का सगा नहीं,
पर हिन्दू भी दगा देगा...
ऐसा कभी सोचा तक नहीं,
अवधेश प्रसाद से आखिर...
लल्लू सिंह तो हार गए,
विश्वास ना हुआ उनको...
संक्षिप्त के भी सार हुए,
काश उस दिन हर हिंदू...
वोट देने बाहर निकलता,
तब जाकर राम मन्दिर
में जीत का...
अखंड दीपक जलता,
एक वोट की कीमत...
अयोध्यावासी भूल गए,
फैजाबाद भी नाम हैं इसका...
कैसे फांसी पर झूल गए,
आज हर साधु–संत की आंखे...
इस हार से नम हैं,
जिसकी बदौलत राम आएँ...
उसकी सीटे कम है,
अब शायद मोदी जी...
वैसे तेज़ ना दिखा पाएं,
जैसे पिछले 10 वर्षो में...
पाकिस्तान पर गोले बरसाएं,
अभी अयोध्या मत जाना...
वहां बीजेपी हारी हैं,
मन्दिर की घोर विरोधी...
सपा सत्ताधारी हैं,
हम भी देखेंगे...
कैसे तुम विकास करोगे,
सारा पैसा हड़पकर तुम...
मुस्लिम के खाते भरोगे,
फिर से मन्दिर टूटेंगे या...
मस्जिदें बनाई जायेगी,
अयोध्या की भूमि पर...
फिर से नमाज़ पढ़ाई जायेगी,
एक तरफ मन्दिर में...
धीमी आवाज में आरती होगी,
दूसरी तरफ मस्जिदों में...
लाउडस्पीकर की आवाज तेज़ होगी,
अभिव्यक्ति की आजादी का...
मखौल उड़ाया जायेगा,
अयोध्या की रामभूमि में
माहौल बिगाड़ा जायेगा,
अरे रामभक्तों...
गलती आखिर हमारी ही हैं,
अति आत्मविश्वास के कारण ही...
सपा से बीजेपी हारी हैं।
वो तो राम हैं...
जो मर्यादा में रहते हैं,
वरना उनके अंतर्मन में देखो...
कैसे घर में हार को सहते हैं,
पिता के एक आदेश पर पुत्रधर्म निभाते हैं...
राजाओं की ठाट–बाट छोड़कर...
पैरों में काटें खाते हैं।
इटली से आई मंथरा
पुत्र के मोह में अंधी हैं
पार हो रही लक्ष्मणरेखा
तोड़ चुकी पगडंडी है।
अब भी हिंदू एक ना हुए...
तो ऐसे ही मारे जाओगे,
कन्हैयालाल की तरह
बीच सड़क काटे जाओगे।

लेखक – प्रियव्रत चारण लव #PC

@HinduX
तो पटना ओर गुजरात पुलिस ने लोगो को पकड़ा क्यू है पेपर लीक केस में क्या पुलिस लोगो को बिना गलती पकड़ लेती है? @HinduX
ऐसे बहुत सवाल है जिनका कोई जवाब नही है

5 मई को आयोजित परीक्षा में शाम को पेपर लीक और चीटिंग की खबरें आईं। छात्रों ने सवाल उठाए कि परीक्षा का पेपर समय पर क्यों नहीं मिला। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पहले तो किसी भी तरह की गड़बड़ी से इंकार किया, लेकिन बाद में खुद ही माना कि पेपर समय पर नहीं मिला और छात्रों को ग्रेस मार्किंग दी जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने भी कहा कि पेपर लीक नहीं हुआ, लेकिन पुलिस जारी कर दिया गया। छात्रों का आरोप है कि यह कदम चुनाव परिणामों के बीच में इसे दबाने के लिए उठाया गया।

पेपर का लेवल इतना भी ऊपर नही था की 68 बच्चे 720 मे 720 लाये अगर माना बच्चों ने मेहनत की तो एक सेंटर के 7 बच्चे कैसे टॉप कर सकते?

720 मे 718 ओर 719 नंबर जबकी एक प्रशन 4 नंबर का होता अगर एक नही किया तो 716 ओर गलत किया तो 715, 719 तो मुमकीन भी नही है इसपे NTA कहता है ग्रेस मार्क अगर ग्रेस मार्क देना था पहले क्यू नही बताया ।
2024/06/14 05:13:14
Back to Top
HTML Embed Code: